YRKKH: बाथरूम में एक साथ बंद हो जाएंगे अभीरा-अरमान, देखकर अंशुमन और गीतांजलि को होगी जलन
टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में विद्या की आंखों की सर्जरी हो गई है और अब उसे साफ दिखने लगा है.
लेकिन विद्या जैसे ही गीतांजलि को देखेगी तो डर जाएगी कि कही अरमान वापस ना चला जाए.
ऐसे में विद्या झूठ कहेगी कि उसे अभी भी धूंधला दिख रहा है, ताकि अरमान उसके साथ और रह सके.
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान-अभीरा बाथरूम में बंद हो जाएंगे. वहीं, अभीरा के पैर में कांच चुभ जाएगा.
तभी अंशुमन और गीतांजलि दरवाजा तोड़कर अंदर आ जाएंगे और अरमान-अभीरा देख हैरान रह जाएंगे.
अरमान उन्हें बताएगा कि उसकी वजह से अभीरा के पैर में कांच चुभ गया है और वो उसे निकालने में मदद कर रहा है.
अरमान और अभीरा को इस तरह साथ में देख अंशुमन और गीतांजलि को जलन होने लगेगी.
अब देखना होगा कि इन चारों की जिंदगी इन्हें किस मोड़ पर लेकर जाती है.