YRKKH: इन दो शख्स की वजह से अलग होंगे अभीरा और अरमान, शो में आएगा ट्विस्ट
Photo Credit : JioHotstar
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में पोद्दार परिवार के बीच चल रही अनबन ठीक होने का नाम नहीं ले रही हैं.
Photo Credit : JioHotstar
अरमान और अभीरा के बाद विद्या भी कावेरी को घर वापस चलने के लिए मनाती हैं. लेकिन कावेरी उसकी एक नहीं सुनती.
Photo Credit : JioHotstar
शो में कावेरी विद्या को खूब सुनाती है और यहां तक कि उसे अपनी बेटी मानने से भी इनकार कर देती है.
Photo Credit : JioHotstar
इसी वजह से गुस्से में विद्या भी अपनी सास कावेरी से बोल देती है कि वह अब हमेशा ही अकेली रहेगी.
Photo Credit : JioHotstar
वहीं, अब अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभीरा और अरमान कावेरी और विद्या का रिश्ता ठीक करने की सोचते हैं.
Photo Credit : JioHotstar
इसके लिए अब अभीरा और अरमान एक दूसरे से अलग रहने का फैसला लेंगे, ताकि परिवार का झगड़ा सुलझ सके.
Photo Credit : JioHotstar
दूसरी ओर कियारा को पता चल गया है कि वो प्रेग्नेंट हैं और ये बात अभीर से छिपाएगी.
Photo Credit : JioHotstar