YRKKH: मायरा की वजह से फिर क्लोज आएंगे अभीरा-अरमान, शो में आएगा ये ट्विस्ट

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मायरा कहीं गायब हो जाती है और सभी लोग परेशान हो जाते हैं.

ऐसे में अभीरा और अरमान मायरा को ढूंढने के लिए घर से बाहर निकल जाते हैं.

दूसरी तरफ अंशुमन की बहन अभीरा पर इल्जाम लगाती है कि वो अरमान केसाथ भाग गई है.

जिसके बाद अभीर अंशुमन को पूरी सच्चाई बताता है कि मायरा गायब हो गई है.

अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि मायरा घर वापस आ जाएगी.

वहीं, जब अरमान को इस बारे में पता चलेगा तो वो अभीरा को गले लगा लेगा.