YRKKH: नकली 'पुकी' को देख भड़क उठेगी दादी सा, शो में आएंगे ये ट्विस्ट

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में अंशुमन अभीरा से कहेगा कि उसे पुकी मिल गई है.

फिर एक छोटी बच्ची आएगी, जिसे पुकी समझकर अभीरा गले लगा लेगी.

नकली पुकी की मां को अंशुमन पैसे देगा. वहीं, वो औरत अपनी बेटी से कहेगी कि अभीरा ही उसकी मां है.

ये सब देख दादी सा बुरी तरह से भड़क जाएगी और अभीरा से कहेगी कि ये तुम्हारी पुकी नहीं.

दादी सा कहेगी कि नकली पुकी कि शक्ल अरमान और अभीरा से नहीं मिलती है.

फिर वो औरत अपने बैग से छोटी ड्रेस निकालेगी, जिसे देखकर अभीरा कहेगी कि वो पुकी के कपड़े हैं.

अब देखना होगा कि दादी सा अभीरा को असली पुकी के बारे में बताती है या नहीं. वहीं, अरमान को जब इस बारे में पता चलेगा तो क्या होगा.