YRKKH: मरती हुई महिला से वादा कर बैठेगी अभीरा, कैसे अरमान को मुसीबत से निकालेगी बाहर?

Photo Credit : JioHotstar

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मित्तल की बेटी का झूठा केस जीतकर अरमान मुसीबत में फंस गया है.

Photo Credit : JioHotstar

मित्तल की बेटी मेहर ने सच में रजत का मर्डर किया होता है. लेकिन अरमान इस सच्चाई को नहीं जान पाता.

Photo Credit : JioHotstar

अब अभीरा के सामने मेहर का सच सामने आने वाला है. रजत की पत्नी अभीरा को मित्तल की सच्चाई बताएगी.

Photo Credit : JioHotstar

रजत की पत्नी अनीता अभीरा को बताएगी कि मित्तल ने सभी लोगों को खरीद लिया था. उसका पति बेकसूर था.

Photo Credit : JioHotstar

अपकमिंग एपिसोड में अभीरा को सच बताकर अनीत जहर खा लेगी और अपनी जान दे देगी.

Photo Credit : JioHotstar

इस दौरान अनीता अभीरा से वादा मागेंगी कि वो उसकी बेटी का ख्याल रखेगी और उसके पति को इंसाफ दिलाएगी.

Photo Credit : JioHotstar

अब देखना होगा कि कैसे अभीरा मेहर की सच्चाई सबके सामने लाती है और अरमान को बचाती है.

Photo Credit : JioHotstar