YRKKH: मेहर की बेइज्जती करेगी अभीरा, वाणी को गुंडे से ऐसे बचाएगी मायरा

Photo Credit : JioHotstar

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मेहर पोद्दार हाउस में खाना लेकर पहुंचती है. क्योंकि वो वाणी के खिलाफ नई चाल चलने की प्लानिंग करती है.

Photo Credit : JioHotstar

लेकिन इस दौरान अभीरा उसकी जमकर बेइज्जती करने वाली है. अभीरा उससे कहेगी कि वो उनका परिवार नहीं.

Photo Credit : JioHotstar

मेहर फिर दोस्ती के नाते खाना रखने को कहती है, लेकिन अभीरा मना कर देती है.

Photo Credit : JioHotstar

वहीं, इस दौरान अरमान अभीरा का बचाव करने की कोशिश करता है. लेकिन मेहर समझ जाती है कि अभीरा उसे पसंद नहीं करती.

Photo Credit : JioHotstar

दूसरी ओर मेहर वाणी के पीछे गुंडे को भेजती है, ताकि उसके बैग में रखी पैन ड्राइव को लेकर आया जा सके.

Photo Credit : JioHotstar

इस दौरान मायरा वहां पहुंच जाता है और मेहर को बचाने की कोशिश करती है. फिर वो चिल्लाकर अभीरा को बुलाती है.

Photo Credit : JioHotstar

अब जब आभीरा को इस बारे में पता चलेगा तो वो कैसे वाणी को बचाएगी, ये अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा.

Photo Credit : JioHotstar