YRKKH: अपनी बेटी के लिए गीतांजलि के आगे गिड़गिड़ाएगी अभीरा, शो में आएगा ये ट्विस्ट

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा अपनी बेटी मायार (पुकी) का "दिल जीतने" की कोशिश कर रही हैं.

दूसरी ओर गीतांजलि मायरा की याद में उदयपुर पहुंच जाएगी.

जब इस बारे में अरमान को पता चलेगा तो वो बहुत गुस्सा करेगा और कहेगा कि मायरा को अभीरा के साथ अकेले रहना था.

वहीं, गीतांजलि को अपने दरवाजे पर देख अभीरा चौक जाएगी.

गीजांतलि अभीरा को खूब सुनाएगी कि वो उसकी बेटी को लेकर आ गई. वो ये भी कहेगी कि अभीरा ने अरमान के बारे में नहीं सोचा.

लेकिम अभीरा गीतांजलि से मदद मांगेगी और मायरा के लिए खिचड़ी बनाने की रेसिपी पूछेगी.

गीतांजलि रेसिपी तो बता देंगी लेकिन कहेगी कि मायरा उसके बिना खाना नहीं खाएगी.

अब देखना होगा कि कैसे अभीरा और मायरा के बीच की दूरियां कम होंगी.