YRKKH: मायरा की सच्चाई जान अरमान को थप्पड़ जड़ेगी अभीरा, शो में आएंगे ये ट्विस्ट

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मायरा बातों-बातों में अंशुमन को बताएगी कि वो अरमान की बेटी हैं.

मायरा की बात सुन अंशुमन को पता चल जाएगा कि वो असली पुकी है और वो हैरान रह जाएगा.

शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अंशुमन मायरा का सच अभीरा को बताएगा.

अरमान का झूठ जान अभीरा अंशुमन के साथ माउंट आबू के लिए निकल जाएगी.

दूसरी तरफ अरमान गितांजलि से कहेगा कि वो मायरा को अभीरा को दे देगा.

लेकिन इस बात से गितांजलि पूरी तरह से टूट जाएगी वो मायरा को खुद से दूर नहीं जाने देना चाहती है.

वहीं, जैसे ही अरमान गेट खोलेगा तो अभीरा उसके घर पहुंच जाएगी और थप्पड़ मार देगी.

फिर अभीरा मायरा को अपने साथ उदयपुर लेकर आ जाएगी. अब देखना होगा कि अरमान क्या करता है.