YRKKH: भूतियां निकलेगा अभीरा का रिसॉर्ट, जानें क्या है कमरा 333 का राज?

Photo Credit : tellybooster

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में थ्रिल और इमोशन का नया तड़का लगाने वाला है.

Photo Credit : tellybooster

अभीरा दादी सा के साथ मसूरी में अपने रिसॉर्ट पर समय बिता रही है और उसकी देखभाल भी कर रही है.

Photo Credit : tellybooster

ऐसे में दादी सा अभीरा को बताएगी कि कमरा नंबर 333 की लाइट बंद हो रही है और गेस्ट परेशान हो रहे हैं.

Photo Credit : tellybooster

कमरा नंबर सुनकर अभीरा हैरान रह जाएगी और कहेगी कि क्या सच में वो ही कमरा है तो दादी सा हामी भरेगी.

Photo Credit : tellybooster

फिर अभीरा बताएगी कि वो लोग कमर 333 किसी को नहीं देते, क्योंकि कहा जाता है कि वहां भूत है.

Photo Credit : tellybooster

ये सुनकर दादी सा डर जाती है और पैर में दर्द का बहाना बनाकर अभीरा के साथ लाइट ठीक करने के लिए जाने से मना कर देती है.

Photo Credit : tellybooster

दादी सा मायरा को अभीरा के साथ जाने के लिए कहती है. लेकिन मायरा भी काफी ज्यादा डर जाती.

Photo Credit : tellybooster

वहीं, दूसरी तरफ अरमान भी गीतांजलि संग रिसॉर्ट पहुंच गया है. अब देखना होगा कहानी क्या मोड लेती है.