YRKKH: अक्षरा-नैतिक की परंपरा क्या पोद्दार परिवार को करेगी एक? अभीरा ने बनाया नया प्लान

Photo Credit : JioHotstar

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पोद्दार परिवार में चल रही अनबन से अभीरा बेहद परेशान है.

Photo Credit : JioHotstar

वहीं, अपकमिंग एपिसोड में अभीरा को मनीष गोयनका की तरफ से गिफ्ट मिलता है, जिसमें खूबसूरत फैमिली ट्री होता है.

Photo Credit : JioHotstar

इस फैमिली ट्री में अक्षरा, नैतिक, नायरा, कार्तिक और पूरे गोयनका परिवार की तस्वीरें लगी होती हैं.

Photo Credit : JioHotstar

अभीरा ये देखर पोद्दार परिवार को एक करने का प्लान बनाती है और सभी को एक साथ इकट्ठा करती है.

Photo Credit : JioHotstar

सभी की तस्वीरें देखकर मायरा कहती है कि वो सबको जानती है. फिर अभीरा सबके सामने अक्षरा की कहानी बताती है.

Photo Credit : JioHotstar

अभीरा बताती है कि कैसे अक्षरा ने अपनी मां की तरह परिवार को हमेशा एक रखने की कोशिश की थी.

Photo Credit : JioHotstar

अब देखना होगा कि क्या अभीरा की बातें सुनकर पोद्दार परिवार फिर से एक होता है या नहीं.

Photo Credit : JioHotstar