YRKKH: जेल में अभीरा को किया जाएगा टॉर्चर, अपनी मां के लिए तड़पेगी मायरा
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अंशुमन के मर्डर को लेकर अभीरा कोउम्रकैद की सजा सुनाई गई है.
जेल में पहले दिन अभीरा के साथ अच्छा बर्ताव नहीं होगा. बाकी कैदी उसे काफी टॉर्चर करेंगे.
केसरी नाम की कैदी अभीरा को सारे बर्तन धोने के लिए कहती है. अभीरा अपनी इतनी बेइज्जती देखकर रोने लगती है.
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मायरा को पता चलेगा की अभीरा को उम्रकैद हो गई है तो वो रोने लगेगी.
मायरा सभी घरवालों के सामने कहेगी कि वो अपनी मां को अकेले लेने जाएगी और वो घर से भागने की कोशिश करेगी.
वहीं, घर के बाहर अपनी बेटी की आवाज सुनकर अरमान छिप जाएगा. क्योंकि उसके पास मायरा के सवालों का जवाब नहीं है.
इस दौरान अभीरा का भाई अभीर मायरा को पकड़ लेगा और उसे चुप कराने की कोशिश करेगा.
अब देखना होगा कि अरमान कैसे अभीरा को जेल से बाहर निकालेगा. वहीं, शो में आगे कई और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.