YRKKH: जेल से रिहा होने के बाद डर और खौफ में जी रही अभीरा, घर वाले भजे देंगे पागलखाने
Photo Credit : Youtube Video @TellyReporter
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा जेल से तो रिहा हो गई है. लेकिन उसकी जिंदगी आसान नहीं होगी.
Photo Credit : Youtube
जेल के अंदर रहते हुए ही अभीरा की तबीयत खराब होने लगी थी और वो बहकी-बहकी बातें कर रही थी.
Photo Credit : Youtube @GlitzVisionUSA
वहीं, जेले से पोद्दार हाउस आते ही अभीरा सभी लोगों से दूर भागेगी और खुद को कमरे में कैद कर लेगी.
Photo Credit : Youtube
अभीरा अपनी बेटी मायरा से भी नहीं मिलेगी और अंधेरे में टेबल के नीचे छिप जाएगी.
Photo Credit : Youtube
मायरा और अरमान दोनों उसकी मदद करने की कोशिश करेंगे लेकिन अभीर नहीं सुनेगी.
Photo Credit : Youtube
इस दौरान अभीरा मायरा से कहेगी चले जाओ, वरना सबको जेल में बंद कर देंगे और अजीब बातें करेगी.
Photo Credit : Instagram
शो के अपकमिंग एपिसोड में घरवालों अभीरा को पागलखाने भेजने का फैसला करेंगे. अब देखना होगा अरमान उसे कैसे बचाएगा.
Photo Credit : Instagram