YRKKH: गीतांजलि और मायरा की बॉन्डिंग देख टूट जाएगी अभीरा, अपनी बेटी को खुद से कर देगी दूर
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में गीतांजलि को अभीरा के घर में देख मायरा बेहद खुश हो जाएगी.
इस दौरान मायरा अभीरा से कहेगी कि गीतू ही उसकी मां बनेगी और वो बस उसकी क्यूट आंटी रहेगी.
ये सुनकर अभीरा दुखी हो जाती है और मायरा को गीतांजलि के साथ वापस माउंट आबू भेजने का फैसला लेती है.
वहीं, गीतांजलि और मायरा को एक साथ देख अभीरा को दुख होता है कि वो उसकी बेटी उसे मां नहीं मानती है.
फिर गीतांजलि मायरा को लेकर चली जाती है और अभीर खूब आंसू भहाती है.
वहीं, दूसरी तरफ देखने को मिलेगा कि जब अरमान को इस बारे में पता चलेगा तो वो गुस्सा करेगा.
अरमान मायरा को वापस अभीरा के पास भेजेगा. वहीं, अब शो में गीतांजलि मायरा को पाने के लिए नई चाल चलेगी.