YRKKH: नहीं होगी चारु-अभीर की शादी, जानें किसे वरमाला पहनाएगा अभिरा का भाई?

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में चारु और अभीर के संगीत का फंक्शन चल रहा है.

इस दौरान अभिरा और अरमान एक दूसरे के क्लोज आएंगे और आरके दोनों को दूर करने की कोशिश करता है.

शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि चारु शादी के मंडप पर नहीं पहुंचेगी और कही गायब हो जाएगी.

जिसके बाद अभीर कियारा से शादी कर लेगा और फिर घर में जोरदार तहलका मचने वाला है.

अभीर को लगेगा की चारु ने एक बार फिर उसे धोखा दे दिया है, इसलिए वो कियारा से शादी कर लेता है.

अभीर-कियारा को शादीशुदा देख अरमान का गुस्से में अभीर का कॉलेर पकड़ लेगा और खूब सुनाएगा.

दादी सा भी इस दौरान अरमान को सुनाती है और कहती है कि ना तुम बेटे बन सके, ना पोते और ना ही अच्छे भाई.

ये सुन अभीरा को गुस्सा आ जाएगा और वो दादी सा को सुनाएगी कि वो अरमान को गलत नहीं ठहरा सकती हैं.