YRKKH: विद्या-कावेरी के लिए अभीरा-अरमान चलेंगे नई चाल, दाव पर लगाएंगे अपना रिश्ता

Photo Credit : JioHotstar

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कावेरी और विद्या के बीच रिश्ता खराब होता जा रहा है.

Photo Credit : JioHotstar

ऐसे में अरमान और अभीरा ने नया प्लान बनाया है. दोनों एक दूसरे से लड़ रहे है, जिसे देखकर विद्या और कावेरी परेशान है.

Photo Credit : JioHotstar

अरमान अभीरा से कहता है कि उसे और अभीरा को फिर से शादी करनी ही नहीं चाहिए थी.

Photo Credit : JioHotstar

ऐसे में अभीरा कहती है कि उनके रिश्ते में कुछ नहीं बचा और इसे खत्म कर देना चाहिए.

Photo Credit : JioHotstar

दोनों की बातें सुनकर कावेरी परेशान हो जाती है और उन्हें समझाने की कोशिश करती है.

Photo Credit : JioHotstar

वहीं, विद्या भी दोनों को समझाती है और कहती है कि वो दोनों अलग नहीं हो सकते.

Photo Credit : JioHotstar

अपकमिंग एपिसोड में ये भी देखने को मिलेगा कि कावेरी-विद्या को दोनों के नाटक का पता चल जाएगा.

Photo Credit : JioHotstar

ऐसे में अभीरा कहेगी कि वो बस चाहते हैं कि दादी सा घर वापस आ जाए. अब देखना होगा कि कावेरी क्या फैसला लेती है.

Photo Credit : JioHotstar