'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में कावेरी को पोद्दार हाउस वापस मिल जाएगा.

कावेरी अरमान और अभीरा से मिलकर पोद्दार हाउस की नेम प्लेट घर पर लगाने के लिए कहेगी.

दरअसल, अरमान और अभीरा कोर्ट मेंपोद्दार हाउस के केस को जीत जाएंगे और कृष से घर वापस ले लेंगे.

शो में आगे देखने को मिलेगा की मायरा की तबीयत खराब हो जाएगी और अभीर खुद को कोसेगी.

लेकिन अरमान अभीरा से कहेगा कि उसकी गलती नहीं है क्योंकि उसे मायरा की एलर्जी के बारे में नहीं पता था.

ये सुनकर अभीरा भड़क जाएगी और कहेगी कि 'मेरी लाइफ खराब करके हेल्प करके का नाटक ना करें.'

लेकिन अरमान मायरा के लिए अभीरा से दोस्ती करने का हाथ आगे बढ़ाएगा. अब देखना होगा कि दोनों की नई दोस्ती किस मोड़ पर जाती है.