YRKKH: अभीरा-अरमान का फेक MMS होगा लीक, शो में होने वाला है ये बड़ा तमाशा
Photo Credit : JioHotsar
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में देखने को मिलेगा कि अभीरा और अरमान एक साथ डेट पर जाएंगे.
Photo Credit : JioHotstar
लेकिन दोनों की बाइक का एक्सीडेंट एक अमीर बाप के बेटे की गाड़ी से होते-होते बचेगा.
Photo Credit : JioHotstar
ऐसे में अभीरा अमीर बाप के बेटे और उसके दोस्तों को खूब सुनाती है फिर अरमान के साथ चली जाती है.
Photo Credit : JioHotstar
अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान और अभीरा बाद में एक साथ कुछ रोमांटिक पल साथ बिताएंगे.
Photo Credit : JioHotstar
लेकिन वो अमीर बाप का बेटा बदला लेने के लिए दोनों की वीडियो बना लेगा.
Photo Credit : JioHotstar
इसके बाद वो लड़का अरमान अभीरा की वीडियो को एडिट करके पूरे सोशल मीडिया पर लीक कर देगा.
Photo Credit : JioHotstar
अब देखना होगा कि जब अभीरा और अरमान को इस बारे में पता चलेगा तो शो में क्या तमाशा होगा.
Photo Credit : JioHotstar