YRKKH: नकली भूत बनकर डराएगी दादी सा, सामने आएगा ये बड़ा सच?
Photo Credit : Tellyboosters
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में सुंदर सभी को डराकर रिजॉर्ट से भाग जाने की सलाह देगा.
Photo Credit : @pressnewstv
फिर अभिरा और अरमान के सामने ये सच सामने आएगा कि नकली भूत का नाटक कोई और नहीं सुंदर रच रहा है.
Photo Credit : Tellyboosters
जिसके बाद मायरा प्लान बनाएगी कि वो अरमान, कावेरी और अभीरा की मदद से सुंदर का भांडा फोड़ेंगे.
Photo Credit : Tellyboosters
रात में अभिरा कावेरी का भूतों वाला मेकअप करेगी जिसके चलते वो सुंदर को डरा सके.
Photo Credit : Tellyboosters
सीरियल में तमाशा तब शुरू होगा जब प्लान के मुताबिक कावेरी सुंदर को भूत बनकर डराएगी.
Photo Credit : Tellyboosters
ऐसे में डरकर सुंदर अपना सारा जुर्म कबूल कर लेगा और सबके सामने उसकी सच्चाई आ जाएगी.
Photo Credit : Tellyboosters
दूसरी ओर गीतांजलि अभीरा के पैरों में गिरकर उससे मदद मांगेगी और कहेगी कि वो ही अरमान और उसे एक कर सकती है.
Photo Credit : @tvmasala4746