YRKKH: अभीर-कियारा की शादी से पहले अभीरा की इच्छा होगी पूरी, विद्या और काजल उठाएंगे ये कदम
Sezal Chand Thakur
Dec 20, 2025, 04:18 PM
Photo Credit : JioHotstar
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कावेरी की तबीयत खराब हो जाती है. हालांकि वो कियारा और अभीर की शादी रोकने से मना कर देती है.
Photo Credit : JioHotstar
अपकमिंग एपिसोड में अब कियारा और अभीर का मेहंदी और संगीत फंक्शन देखने को मिलेगा.
Photo Credit : Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
इस दौरान विद्या और काजल साथ में डांस करेंगे, ऐसे में काजल विद्या को गिरने से बचाएगी.
Photo Credit : Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
दूसरी तरफ फंक्शन में अभीरा की एक इच्छा पूरी होने वाली है, जिसके लिए वो काफी समय से कोशिश कर रही थी.
Photo Credit : JioHotstar
दरअसल, विद्या और काजल के बीच चल रही दूरियां खत्म होती दिखेंगी और दोनों घर के पेपर्स को जला देंगे.
Photo Credit : JioHotstar
दोनों को देखकर दादी सा लेकर अरमान हर कोई हैरान रह जाएगा.
Photo Credit : JioHotstar
अब देखना होगा शो में आगे क्या ड्रामा देखने को मिलता है और अभीर-कियारा की शादी कैसे होती है.
Photo Credit : JioHotstar