YRKKH: कियारा-अभीर की शादी के बीच छाएगा मातम, दादी सा को आएगा हार्ट अटैक
Photo Credit : JioHotstar
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कियारा और अभीर की सगाई के बीच बड़ा ट्विस्ट होने वाला है.
Photo Credit : JioHotstar
अभीरा और अरमान को पता चल जाएगा कि सगाई की अंगूठी नकली है और वो विद्या से इस बारे में बात करेंगे.
Photo Credit : JioHotstar
विद्या और माधव उन्हें बताएंगे कि कृष ने अंगूठी बेच दी है. ऐसे में दोनों हैरान रह जाएंगे.
Photo Credit : JioHotstar
इस बीच अब शो में आगे कावेरी को हार्ट अटैक आ जाएगा. जिसके बाद घरवाले परेशान हो जाएंगे.
Photo Credit : JioHotstar
तभी कियारा फैसला लेगी कि वो शादी नहीं करेगी जबतक दादी सा ठीक नहीं होगी.
Photo Credit : JioHotstar
लेकिन कावेरी खराब तबियत में भी अबीर और कियारा की शादी टालने नहीं देगी.
Photo Credit : JioHotstar
वह चाहती है कि शादी के बहाने ही घर के लोग साथ रहे. कावेरी अपने आखिरी दिनों में सबको साथ देखना चाहती है.
Photo Credit : JioHotstar