YRKKH: लीप के बाद भी एक दूजे के नहीं हुए अरमान-अभीरा, मायरा ने चली ये चाल

Photo Credit : Tellyboosters

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में गीतांजलि की मौत के बाद 5 महीने का लीप दिखाया गया है.

Photo Credit : @GlitzVisionUSA

लेकिन अभी भी अरमान और अभीरा एक दूजे के नहीं हुए हैं. वो बस मायरा की साथ में देखभाल कर रहे हैं.

Photo Credit : Tellyboosters

शो के अपकमिंग एपिसोड में अभीरा और अरमान झगड़ रहे होंगे कि मायरा पूजा में किसका लहंगा पहनेगी.

Photo Credit : Tellyboosters

तभी मायरा कमरें में पहुंच अपने मां-बाप पर प्यार लुटाएगी और दोनों की ड्रेस को मिक्स करके पहनेगी.

Photo Credit : Tellyboosters

फिर मायरा दोनों को करीब लाने के लिए बीच से हट जाएगी, ताकि अरमान-अभीरा एक दूसरे किस कर सके.

Photo Credit : Tellyboosters

शो में आगे मायरा कियारा से कहेगी की उसके मां-बाप एक क्यों नहीं हो सकते. वो दोनों को साथ देखना चाहती है.

Photo Credit : Tellyboosters

कियारा मायरा को समझाएगी कि शायद वो दोनों दोस्त बनकर ही सही है. ये सुनकर मायरा उदास हो जाएगी.

Photo Credit : Tellyboosters

दूसरी ओर शरद पूर्णिमा की पूजा में एक औरत तान्या की बॉडी शेमिंग करेगी, ये देखकर अभीरा को गुस्सा आएगा.

Photo Credit : Tellyboosters

फिर अभीरा और अरमान मिलकर उस औरत को घर से निकाल देंगे. दोनों को साथ में देखकर घरवाले भी खुश हो जाएंगे.

Photo Credit : Tellyboosters