'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मनीष और अभिर आएंगे पास, अभिरा और अरमान का रोमांस

शो में अभिर और मनीष फुटबॉल मैच खेलते-खेलते एक-दूसरे के पास आ जाएंगे.

फुटबॉस मैच अभिर नहीं खेलता है. वहीं अभिरा के पैर में चोट लग जाती है.

जिसके बाद अरमान आता है और अभिरा का पैर देखता है.

वहीं अभिरा की जगह अभिर गेम खेलने के लिए आता है.

मनीष और अभिर गेम जीत जाते है. खुशी के मारे अभिर मनीष को गोद में उठा लेता है.

तभी चाची अरमान को थैंक्यू बोलती है. जो कि अभिरा सुन लेती है.

वहीं अभिरा अरमान के पास आती है कि इतने में टैंट उन दोनों पर गिर जाता है.