'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा -अरमान का बेड रोमांस, आर्यन को बचाएगी बड़ी भाभी

शो में अभिरा और अरमान का रोमांस एक बार फिर शुरु होने वाला है. दरअसल, दोनों बेड पर गिर जाते है.

जिसके बाद दोनों एक-दूसरे से पूछते हैं कि वो ठीक है या नहीं. जिसमें दोनों का प्यार नजर आता है.

इसके अलावा अरमान के परिवार वाले अरमान और अभिरा को एक करने के लिए किसी लड़की को अरमान के पास भेजते है.

जिसके बाद वो लड़की अरमान को बोलती है कि मैं आपको पसंद करती हूं. वहीं अभिरा ये सब सुनकर नाराज हो जाती है.

रूही और अभिर काफी खुश होते है और अभिरा भी उनके पास जाती है और तीनों मस्ती करते है.

वहीं आर्यन के साथ हॉस्टल में कुछ हो जाता है. जिसके बाद अभिरा उसे बचाने के लिए चली जाती है.

फिर चाची सा अभिरा का धन्यवाद करती है. वहीं दादी- सा भी अभिरा का धन्यवाद करती है.