आलिया भट्ट ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन में कस्टम बिरधीचंद घनश्यामदास चोकर और झुमके पने थे. हीरो से जड़े इस हार में पिंक कलर का आउटवर्क बेहद खूबसूरत लग रहा था.
कृति खरबंदा ने अपनी शादी में गोयनका इंडिया की ज्वैलरी पहनी थी. एक्ट्रेस ने बड़ा पोल्की और हीरे का हार पहना था. हीरे के ईयर रिंग और पोल्की मांग टीका के साथ चोकर पहना था.
जान्हवी कपूर ने श्री परमानी ज्वेल्स पहनी थी. पोल्की हीरे, पन्ना और माणिक से बने चोकर में हसीना बेहद खूबसूरत लग रही थी. लाल रंग की साड़ी में एक्ट्रेस की ज्वैलरी उनके लुक को निखार रही थी.
खुशी कपूर ने अपनी दोस्त आलिया कश्यप की शादी में जगत ज्वेल्स की ज्वैलरी पहनी थी. मोती और हीरे का चोकर साथ ही झुमके एक्ट्रेस के लिख को निखार रहे थे. ऑफ-शोल्डर नेकलाइन लुक में खुशा का लुक छा रहा था.
अनन्या पांडे ने आईफा 2024 में अमारिस ज्वेल्स के स्टारबर्स्ट डायमंड ईयर कफ पहने थे. 7.75 कैरेट के इन डायमंड ईयर कफ में एक्ट्रेस की खूबसूरती देखने लायक थी.