Year Ender 2024: किसी ने संस्कृत तो किसी ने देवी देवताओं पर रखा नाम, इस साल चर्चा में रहे सेलेब्स के ये बेबी नेम्स

विक्रांत मैसी-शीतल ठाकुर

एक्टर विक्रांत मैसी के बेटे का जन्म 7 फरवरी को हुआ था. एक्टर ने उसका नाम वरदान रखा है, जिसका मतलब है ईश्व या देवी देवताओं द्वारा किया गया अनुग्रह.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी का जन्म 8 सितंबर को हुआ. दोनों ने लाडली का नाम 'दुआ' रखा है, इसका अर्थ प्रार्थना है.

वरुण धवन और नताशा दलाल

वरुण धवन की बेटी का जन्म 3 जून को हुआ. एक्टर ने बेटी का नाम 'लारा' रखा है. ‘लारा’ का अर्थ 'सुन्दर' और 'उज्जवल' है. ग्रीक में इसका अर्थ 'देवताओं का दूत' है.

यामी गौतम-आदित्य धर

यामी गौतम ने 10 मई को बेटे को जन्म दिया था. एक्ट्रेस ने नाम 'वेदाविद' रखा जो एक संस्कृत शब्द है और इसका मतलब वेद को जानने वाला होता है.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी को बेटे 'अकाय' को जन्म दिया. इसका मतलब देह रहित हो या जिसने शरीर धारण न किया हो.

ऋचा चड्ढा और अली फजल

ऋचा चड्ढा और अली फजल की बेटी का जन्म 16 जुलाई को हुआ. उन्होंने जुनैरा नाम रखा. जिसका मतलब होता है फूल

युविका चौधरी और प्रिंस नरूला

प्रिंस नरूला ने बेटी का नाम एकलीन रखा, जिसका मतलब एक में लीन या एकता में समाहित होता है.