Miss Unviverse 2024: कौन है Trishna Ray? खूबसूरती में हीरोइनों को भी देती है मात
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुए मिस टीन यूनिवर्स 2024 का खिताब तृष्णा रे ने जीता है.
यह खिताब जीतकर तृष्णा रे ने किट यूनिवर्सिटी, ओडिशा और भारत का नाम रोशन किया है.
यह प्रोग्राम 1 से नवंबर तक आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में दुनिया भर में प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था.
तृष्णा ने पेरू, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, केन्या, पुर्तगाल और नीदरलैंड की लड़कियों को पीछे छोड़ दिया.
तृषा ने पिछली साल भी इसमें हिस्सा लेने की सोची थी, लेकिन वीजा की दिक्कत की वजह से वह उसकी हिस्सा नहीं बन पाई थीं.
तृषा कर्नल दिलीप और राजश्री की बेटी हैं. तृषा 19 साल की बधाई दी है.
तृषा के फैमिली बैकग्राउंड की बात करें, तो सेना से ताल्लुक रखती है. इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं.