कौन हैं अनुपम खेर की 'तन्वी' शुभांगी दत्त? जो स्टार किड्स पर पड़ी भारी!
अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' का ट्रेलर आ चुका है. इस फिल्म से एक्ट्रेस शुभांगी दत्त डेब्यू करने जा रही हैं.
शुभांगी ने फिल्म में एक ऑटिज्म लड़की का रोल प्ले किया है, जो अपने पिता का सपना पूरा करना चाहती है.
शुभांगी दत्त फिल्म इंडस्ट्री का वो नया चेहरा हैं, जिसके बारे में अब हर कोई जानना चाह रहा है.
तो बता दें, शुभांगी ने अनुपम खेर के ही एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग सीखी हैं. एक्टर ने खुद इस बारे में बताया था.
अनुपम खेर ने बताया था कि शुभांगी को तन्वी के रोल के लिए ढूंढने में उन्हें 6 महीने से ज्यादा का वक्त लगा था.
शुभांगी दत्त इंस्टाग्राम पर पहले खास एक्टिव नहीं थीं, पर इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं.
'तन्वी द ग्रेट' इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल पर स्क्रीन की गई थी. इस दौरान अपने लुक से तन्वी ने लोगों का दिल जीत लिया था.