उतरन की दो चोटी वाली इच्छा 16 सालों में बदल गई इतनी, फोटो देखकर नहीं होगा यकीन

टीवी के पॉपुलर शो उतरन (2008) ने लोगों के दिलों में आज भी खास जगह बनाई हुई है.

शो में 'छोटी इच्छा' का चाइल्ड रोल स्पर्श खानचंदानी ने प्ले किया था.

'उतरन' में स्पर्श को दो चोटी और एक फ्रॉक में देखा जाता था.

स्पर्श ने छोटी सी उम्र में ही अपनी एक्टिंग से लोगों को खूब अट्रैक्ट किया था.

अब पूरे 16 साल बाद स्पर्श ने एक बार फिर टीवी पर वापसी की है.

स्पर्श उर्फ छोटी इच्छा टीवी के मोस्ट पॉपुलर क्राइम डिटेक्टिव शो 'सीआईडी 2' में देखी गई हैं.

वहीं अब उनका लुक पूरा बदल गया है. वह काफी बड़ी नजर आ रही है.

उन्होंने 'उतरन' के अलावा टीवी शो गुलाल, परवरिश, सीआईडी, डांस रियलिटी शो नच के दिखा और रोमांटिक ड्रामा सीरियल दिल मिल गए में भी काम किया था.