ऊर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन और बोल्ड अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं
Photo Credit : @urf7i
इस बार ऊर्फी ने स्टार्स की पोल खोल दी और कहा वो गरीबी की कहानियां बनाते हैं.
Photo Credit : @urf7i
उर्फी ने कहा- 'मुझे तब चिढ़ होती है, जब अमीर सेलेब्रिटी कहते हैं वो बहुत ही मिडिल क्लास हैं'
Photo Credit : @urf7i
'हमें पता है कि आप अमीर हो. हम बिलकुल मिडिल क्लास थे. हमने कभी फर्स्ट क्लास फ्लाई नहीं किया.'
Photo Credit : @urf7i
'हम इकोनॉमी में फ्लाई करते हैं. हमने कभी सामने से प्लेन नहीं देखा था यार, तुम कैसी बातें कर रही हो?'
Photo Credit : @urf7i
'अमीर सेलिब्रिटीज मिडिल क्लास होने का नाटक करते हैं, वो ऑडियंस से रिलेट करना चाहते हैं.'
Photo Credit : @urf7i
'वो कहते हैं कि हम पैसे खर्च नहीं करते. तो फिर आप पैसे कमा किस लिए रहे हैं?'
Photo Credit : @urf7i
'मुझे ये नाटक पसंद नहीं हैं. आप जो हो वही रहो. पैसे होना और उसे खर्च करना अच्छी बात है'
Photo Credit : @urf7i