अनुपमा-राही के सामने आएगा प्रेम की मां का सच, शो में होगा ट्विस्ट

टीवी शो अनुपमा में प्रेम के परिवार का सच जानने ने बाद राही उसे खूब सुनाती है और रिश्ता खत्म कर देती है.

फिर प्रेम सबको ये बताता है कि वो पराग कोठारी और उसकी पत्नी ख्याती से नफरत करता है. वो उनके साथ रिश्ता खत्म कर चुका है.

प्रेम की बात सुनकर अनुपमा कहती है कि वो औरत अपने बेटे के लिए मंदिर में जाकर मन्नत मांगती है और तुम उस मां से नफरत करते हो.

इसके बाद प्रेम चिल्लाते हुए कहता है कि 'वो मेरी मां नहीं है. मेरी मां स्वर्गीय गायत्री कोठारी है.'

प्रेम की मां की सच्चाई जान, अनुपमा-राही और पूरा शाह परिवार दंग रह जाता है.

दूसरी ओर प्रेम की दादी और पिता पराग कोठारी नई चाल चलते हैं और अनु के घर राही का रिश्ता मांगने जाएंगे.

पराग कोठारी और मोतीबेन अनुपमा के सामने हाछ जोड़कर माफी मांगते है. वो प्रेम को वापस लाने के लिए नई चाल चलेंगे.