अनुपमा और प्रेम की 'मोटी बा' का होगा जोरदार झगड़ा, बीच में फंसेगी राही की लव स्टोरी

टीवी शो अनुपमा में जल्द ही अनु की मुलाकात प्रेम की मां से मंदिर में होने वाली है.

वहीं, शो में अब नए किरदार अल्का कौशल की एंट्री होने वाली हैं. एक्ट्रेस शो में प्रेम की दादी 'मोटी बा' का किरादर निभाएंगी.

लेकिन मोटी बा और अनु की पहली मुलाकात में ही झगड़ा हो जाएगा. क्योंकि मोटी बा की वजह से राधा का एक्सीडेंट होते-होते बचेगा.

अनुपमा, मोटी बा को भाषण देगी और फिर दोनों के बीच बहस होगी. दरअसल, प्रेम की दादी बेहद ही सख्त मिजाज की होंगी.

अनुपमा और मोटी बा के इस झगड़े का सीधा-सीधा असर प्रेम और राही की लव स्टोरी पर भी पड़ेगा.

जब मोटी बा को पता चलेगा की राही अनुपमा की बेटी है तो वो क्या फैसला लेंगी ये आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.