Anupamaa के प्यार में पड़ेगा राघव, अनुज का नाम लेकर राही को भड़काएगी मोटी बा

टीवी शो अनुपमा में देखने को मिलेगा की राघव को धीरे-धीरे अनु से प्यार होगा.

अपकमिंग एपिसोड में राघव खुद से ही कहेगा कि वो अनु का दोस्त से ज्यादा तो मानने नहीं लग गया है.

इतने में अनुपमा राघव से टकरा जाएगी और राघव से कहेगी कि मुझे देखकर डर क्यों गए.

अनु को देख राघव कुछ बोल नहीं पाएगा और घबरा जाएगा. उसकी जुबान लड़खड़ाने लगेगी.

फिर अनुपमा को लेगेगा कि राघव उससे कुछ कहना चाहता है. इसलिए वो पूछेगी की कोई बात तो नहीं है.

दूसरी और मोटी बा राही को भड़काएगी कि वो राघव को जानती है और वो अनु की जिंदगी में अनुज की जगह लेगा.

मोटी बा की बातें सुन राही डर जाएगी. अब देखना होगा कि राही राघव को अनुपमा से कैसे दूर करती है.