अनुपमा के घर पहुंचेगी प्रेम की मां, अनु की रसोई को मिलेगा बड़ा कॉन्ट्रैक्ट
टीवी शो अनुपमा में प्रेम की मां की एंट्री हो गई है. मंदिर में दोनों की मुलाकात होती है.
मंदिर में प्रेम की मां को एक बूढ़ी औरत मिलती है जो उसे देख कहेगी की उसे अपनी बेटी की याद आ गई वो उससे सालों से नहीं मिली है.
फिर प्रेम की मां बूढ़ीं औरत को चुनरी देती है. वहीं, अनुपमा और राही उसे ऐसा करता देख बेहद खुश होते हैं.
अनुपमा प्रेम की मां को राही और उसके प्यार के बारे में प्रेम की मां को बताती है. फिर वो राही को एक चुनरी देती है.
शो में आगे प्रेम की मां अनुपमा के घर पहुंचेगी औरअनु की रसोई को बड़ा कॉन्ट्रैक्ट देगी. दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलेगी.
लेकिन प्रेम की दादी के साथ अनु का रिश्ता बिगड़ने वाला है. उनकी कार ने राधा का एक्सिटेंड होते-होते बचता है.
अनुपमा प्रेम की दादी को खूब सुनाएगी. अब अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा कि राही और प्रेम के रिश्ते के बीच दादी क्यों मोड लेकर आती है.