Anupamaa: ख्याति की सच्चाई सामने आते ही सौतेली मां को अपनाएगा प्रेम, छोड़ेगा कोठारी हाउस
टीवी शो अनुपमा में ख्याति के बेटे मोहित की सच्चाई सामने आने के बाद जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है.
पराग ने ख्याति को कोठारी हाउस में रहने से मना कर दिया है और उससे बेहद नाराज है.
अब अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रेम को पता चलेगा कि कैसे उसकी असली मां गायत्री की मौत हुई थी.
प्रेम के चाचा बताएंगे कि गायत्री की मौत का कारण डिप्रेशन था. वहीं, ख्याति ने उसे संभालने के लिए पराग से शादी की.
ख्याति का सच जानने के बाद प्रेम उसके पैरों में गिर जाएगा और अपनी गलती के लिए माफी मांगेगा.
वहीं, पराग ख्याति को घर में रहने से मना करेगा. फिर प्रेम उसके साथ घर छोड़ने का फैसला करेगा.
इस दौरान मोटी बा और पराग प्रेम को समझाएंगे, लेकिन वो नहीं सुनेगा और घर छोड़ देगा.