Anupama: बहू के अपमान का बदला लेने कोठारी हाउस जाएगी अनुपमा, मोटी बा करेगी बेइज्जत
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा अपनी बहू किंजल के अपमान का बदला लेने कोठारी हाउस जाएगी.
अनु के साथ किंजल और तोषू भी होगा और दोनों मां के पीछे-पीछे चल रहे होंगे और काफी डरे-सहमे होंगे.
अनुपमा एक लिफाफा वसुंधरा के सामने मेज पर रख देगी और बताएगी कि इन पैसों के साथ ही अब उसका और गौतम का हिसाब खत्म होता है.
लेकिन इसके बावजूद भी वसुंधरा अनु को सुनाएगी और कहेगी कि अब वो कौन सी मनहूस खबर सुनाने आई हैं.
अनुपमा इस दौरान कहेगी कि वो मनहूस खबर सुनाने नहीं गलती की भरपाई करने आई है, क्योंकि वो उसका फर्ज.
वहीं, गौतम लिफाफा उठाएगा और कहेगा कि सबके सामने ही गिन लेता हूं ताकि बाद में कोई कनफ्यूजन ना हो.
अनुपमा अपनी बहू की तारीफ करेगी और कहेगी कि ये पैसे उसी कॉन्ट्रैक्ट से आए हैं जिसका बिजनेस प्लान राघव जी और किंजल ने बनाया है.
वसुंधरा कोठारी अनु को बेइज्जत करेगी और जवाब देगी, 'चोर और क्रिमिनल, क्या टीम बनाई है आपने अनुपमा जी.'