राही की विदाई पर इमोशनल हो जाएगी अनुपमा, कहानी में आएगा नया ट्विस्ट

टीवी शो अनुपमा में काफी ड्रामा देखने के बाद आखिरकार राही-प्रेम की शादी हो जाएगी.

इसके बाद प्रेम अपनी सालियों यानी राही की बहनों से कहेगा कि उन्हें क्या चाहिए.

परी कहेगी कि वो बस चाहते हैं कि प्रेम राही को हमेशा खुश रखें, क्योंकि उनसे काफी दुख देखा है.

लेकिन मोटी बा उन्हें पैसे देगी और कहेगी कि ये उनके हक का पैसा है, जो मिलना ही चाहिए.

इसके बाद शो में दिखाया जाएग कि राही की विदाई होगी, इस दौरान सभी लोग काफी इमोशनल हो जाएंगे.

अब शो में आगे देखने को मिलेगा कि अनु की लाइफ में एक नए किरदार की एंट्री होगी और कहानी में ट्विस्ट आ जाएगा.