Anupamaa: प्रेम-राही का शुरू हुआ रोमांस, माही ने बीच में आकर ऐसे लगाया ब्रेक

टीवी शो अनुपमा में सभी घर वालों ने राही-प्रेम का रिश्ता अपना लिया है, अब जल्द दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

अनुपमा ने भी दोनों को आशीर्वाद दे दिया है. हालांकि कही ना कही उसे माही की चिंता सताएगी.

शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि राही और प्रेम के बीच रोमांस शुरू हो जाएगा. दोनों एक-दूसरे को प्रपोज करेंगे.

दोनों साथ में खूब मस्ती करते दिखेंगे. प्रेम अपनी आंखें बंद कर राही को ढूंढेगा.

तभी अचानक प्रेम के सामने माही आ जाएगी और उसके हाथ से फूलों की टोगरी गिर जाएगी.

माही इस दौरान प्रेम-राही से ऐसा कुछ कहेगी जिसे सुनकर दोनों हैरान रह जाएंगे.

फिर माही वहां से चले जाएगी. लेकिन प्रेम और राही उसे देख ये सोचेंगे की अचानक इसे हो गया है.