Anupamaa: राही-प्रेम के सामने आएगा असली गुनाहगार, थाने में मोहित खोलेगा ये राज

टीवी शो अनुपमा में प्रेम बेगुनाह साबित हो जाएगा और मोहित की सच्चाई सबके सामने आएगी.

शो में राही और प्रेम मोहित को तिवारी के साथ पकड़ लेंगे. वो कहेगा कि मोहिक की वजह वो और उसका बेटा फंस गए.

इस दौरान राही मोहिता का वीडियो भी बना लेगी जो सबूत के लिए काम आएगा. लेकिन मोहित दोनों को देख लेगा.

प्रेम मोहित को जेल ले जाएगा और कहेगा कि उसने उसे भी माना था, लेकिन उसने धोखा दिया.

फिर मोहित प्रेम से कहेगा कि वो तो उसे जान से मार देता. उसने ये सब किसी और कि वजह से किया है.

फिर अनुपमा मोहित से पूछेगी कि किसी और की गलती कि सजा प्रेम को क्यों मिल रही है.

इसके बाद मोहित कहेगा कि इसका जबाव प्रेम की सौतेली मां देगी.

ख्याति का जिक्र होते ही अनुपमा, प्रेम और राही हैरान रह जाते हैं.

अब देखना ये होगा कि ख्याति का मोहित से क्या रिश्ता है और प्रेम अब क्या कदम उठाएगा.