Anupamaa Spoiler: अनुपमा को फंसाएगी माही, मोहित से शादी कर चलेगी ये चाल

टीवी शो अनुपमा में देखने को मिलेगा कि माही अनु को कॉल करके दिए हुए पते पर पहुंचने के लिए कहेगी.

अनुपमा मंदिर में पहुंचेगी और जो वो देखेगी उसके होश उड़ जाएंगे.माही और आर्यन दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में होंगे.

आर्यन और माही अनु को बताएंगे कि वो शादी करने जा रहे हैं. अनुपमा नाराज होगी कि बिना इजाजत के ऐसा नहीं होगा.

फिर माही अनु को अपनी बातों में फंसाएगी और कहेगी कि वो उसके आशीर्वाद के बिना शादी नहीं करेगी.

माही इस तरह से चाल चलेगी कि अगर कोठाकी परिवार इस शादी पर सवाल उठाएगा तो वो अनु का नाम लेगी.

माही इस तरह से चाल चलेगी कि अगर कोठाकी परिवार इस शादी पर सवाल उठाएगा तो वो अनु का नाम लेगी. माही आगे चलकर सारा इल्जाम अनु पर डाल देगा. अब देखना होगा कि अनुपमा इसे कैसे संभालेगी.