Anupamaa: ख्याति ने मोहित को खुद से क्यों किया था अलग, प्रेम से जुड़ा है कनेक्शन

टीवी शो अनुपमा में मोहित की सच्चाई सामने आ गई है और वो अपनी असली मां ख्याति को अपनाने से मना कर देगा.

वहीं, दूसरी ओर प्रेम ख्याति पर गुस्सा होगा और राही से कहेगा कि ख्याति को अपनी लाइफ में बच्ची की जिम्मेदारी नहीं चाहिए.

इस दौरान राही प्रेम को समझाने की बहुत कोशिश करेगी लेकिन वो बिल्कुल नहीं समझेगा.

शो में आगे दिखाया जाएगा कि ख्याति का भाई उससे कहेगा कि वो कैसे अपने बेटे को छोड़ सकती है.

ये सुनकर ख्याति रोने लगेगी और कहेगी कि गायत्री के जाने के बाद प्रेम और प्रार्थना को उसकी जरूरत थी.

वो कहेगी कि प्रेम और प्रार्थना को वो सौतेली मां ना लगे, इसी वजह से वो अपने नवजात बच्चे, यानी मोहित को छोड़ देती है.