Anupamaa: माही की मेहंदी में मोटी बा का राज खोलेगी अनुपमा, राघव का पारा होगा हाई

टीवी शो अनुपमा में माही-आर्यन की शादी की रस्में शुरू हो गई है. मेहंदी और संगीत में पूरा परिवार जमकर मस्ती करता नजर आएगा.

माही की मेहंदी में अनुपाम भी जमकर डांस करेगी. अनुपमा को राघव के साथ डांस करता देख मोटी बा भड़क जाएगी.

मोटी बा दावा करेगी कि अनुपमा और राघव के बीच कुछ चल रहा है और दोनों के रिश्ते पर सवाल उठाएगी.

मोटी बा की बाते सुन अनुपमा और राघव का पारा हाई हो जाएगा. फिर अनु मोटी बा की पोल खोल देगी.

अनुपमा सबको बता देगी कि सालों पहले मोटी बा ने पंखुड़ी के साथ मिलकर राघव को जेल भेजा था. राघव पर लगे सारे इल्जाम गलत हैं.

अनुपमा की बातें सुन राघव इमोशनल हो जाएगा. क्योंकि वो अनु से प्यार करने लगा है.

दूसरी ओर शो में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. माही की शादी के बाद ही आर्यन की मौत हो जाएगी.