Anupama Spoiler: अनुपमा को प्रपोज करेगा राघव, देखकर राही उठाएगी ये कदम
टीवी शो अनुपमा में माही और आर्यन की हल्दी फंक्शन में हाई वोल्टेज तमाशा देखने को मिलेगा.
शो के अपकमिंग एपिसोड में राघव अनुपमा से अपने दिल की बात कहेगा.
राघव अनु से कहेगा कि वो अपने दिल में कुछ नहीं रखना चाहता था और सच्चाई से उससे सब बताना चाहता था.
तभी वहां राही पहुंच जाएगी और दोनों की बातें सुन उसे झटका लगेगा.
अनुपमा राघव के प्यार को ठुकरा देगी और कहेगी कि उसमें कोई कमी नहीं है,लेकिन उसे किसी की जरूरत नहीं है.
वहीं, दूसरी ओर गौतम भी अनु और राघव की बातें सुन लेगा और बदला लेने का नया प्लान बनाएगा.
शो में आगे लीप आने वाला है और अनु मुंबई शिफ्ट हो जाएगी और अकेले जिंदगी बिताएगी.