बदले की आग में जलेगी विद्या, बेटे अरमान को मोहरा बनाकर अभिरा को देगी जिल्लत

सम्रद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है ये अपकमिंग एपिसोड में विद्या जेल से बाहर आ जाएगी.

पांच दिनों तक जेल में रहने के बाद विद्या को बेल मिलेगी. घर आने के बाद वो सदमे में रहेगी और किसी से भी बात नहीं करेगी.

विद्या अरमान से कहेगी कि लोग उसे पत्थर से मार रहे है, मुजरिम कह रहे हैं और वो कभी घर से बाहर नहीं जाएगी.

अरमान अपनी मां की हालत देख बेहद परेशान हो जाएगा, वो उसे खूब समझाने कि कोशिश करेगा. लेकिन वो नहीं समझेगी.

फिर विद्या अपने बेटे से वादा लेगी कि जिस तरह से उसकी बेइज्जती हुई है, वैसे ही अभीरा की भी होनी चाहिए.

अब आने वाले एपिसोड में अरमान-अभिरा का रिश्ता खत्म हो जाएगा.देखना ये होगा कि क्या सच में अरमान अभिरा की जिंदगी तबाह करेगा.