प्रार्थना पर ये घिनौना इल्जाम लगाएगा गौतम, बेटी को छोड़ जमाई का साथ देगा पराग
टीवी शो अनुपमा में प्रार्थना को कोठारी परिवार के लोग बच्चा करने के लिए फोर्स करेंगे. ऐसे में वो बताएगी कि गौतम उसे टॉर्चर करता है.
प्रार्थना कहेगी कि गौतम उसके साथ मारपीट और जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश भी करता है. लेकिन इस दौरान वो बेहद डर जाएगी.
पराग अपनी बेटी से कहेगा कि डरने की जरूरत नहीं है और जो भी है वो सच-सच बताए और उसे गले भी लगाएगा.
इस बीच गौतम डर जाएगा और प्रार्थना के बोलने से पहले ही कहेगा कि उसका अंश के साथ अफेयर चल रहा है. गौतम दोनों की वीडियो भी दिखाएगा.
ये सुन हर कोई हैरान रह जाएगा. वसुंधरा को लगेगा प्रार्थना को अनुपमा ने भड़काया है. ऐसे में वो अनुपमा को बहुत चालक कहेगी.
गौतम की बातें सुन प्रार्थन खूब राएगी और इस दौरान उसे राही संभालेगी.
अंश और प्रार्थना के अफेयर को पराग सच मानेगा और अपनी बेटी से गौतम को तलाक देने वाले फैसले को वापिस लेने के लिए कहेगा.