Anupamaa Spoiler: राही को बेघर करेगी अनुपमा, माही के लिए उठाएगी ये बड़ा कदम
अनुपमा में प्रेम-राही परिवार वालों के सामने प्यार का इजहार कर देते हैं और माही से सगाई टूट जाती हैं.
इसके बाद सभी घर वालों दोनों को खूब सुनाते हैं. वहीं बा अनुपमा पर इसका सारा इल्जाम डाल देती हैं.
अनुपमा को सच्चाई जान बड़ा झटका लगा है. एक तरफ वो राही के लिए खुश है लेकिन माही का दर्द उससे नहीं देखा जा रहा है.
सगाई टूटने से माही पूरी तरह से टूट गई है. वो अनुपमा से कहती हैं कि उसके माता-पिता नहीं हैं, इसलिए उसके साथ ऐसा हो रहा है.
शो में आगे देखने को मिलेगा की माही इस सदमे से बाहर नहीं निकल पाएगी और बेहोश हो जाएगी.
वहीं, अनुपमा बड़ा फैसला लेगी और राही और प्रेम को घर से बाहर निकाल देगी.