prem and mohit

Anupama Spoiler: प्रेम को नशे की दवा देगा मोहित, राही के सामने चलेगा ये चाल

rahi rasoi7

टीवी शो 'अनुपमा' में इन दिनों एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं.

prem and mohit3

शो में नए किरदार मोहित की कोठारी निवास में एंट्री हो गई है. मोहित असल में प्रेम का सौतेला भाई निकलेगा.

prem and mohit4

अपकमिंग एपिसोड में मोहित प्रेम को पार्टी देने के लिए एक कैफे लेकर जाएगा और उसकी ड्रिंक में नशे की गोली डाल देगा.

इस दौरान प्रेम उसे बताएगा कि कैसे वह पराग और ख्याती से नफरत करता है.

वहीं मोहित अकेले ही घर पहुंच जाएगा और राही जब प्रेम के बारे में सवाल करेगी तो वो कहेगा कि 'प्रेम नहीं आया अभी तक.'

राही-अनुपमा और सभी घर वाले मोहित कि बात सुन प्रेम के लिए परेशान हो जाएंगे.

वहीं, प्रेम घर तो लौट आएगा, लेकिन उसे कुछ याद नहीं होगा कि उसके साथ पूरी रात हुआ क्या था.