Anupama Spoiler: प्रेम को नशे की दवा देगा मोहित, राही के सामने चलेगा ये चाल
टीवी शो 'अनुपमा' में इन दिनों एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं.
शो में नए किरदार मोहित की कोठारी निवास में एंट्री हो गई है. मोहित असल में प्रेम का सौतेला भाई निकलेगा.
अपकमिंग एपिसोड में मोहित प्रेम को पार्टी देने के लिए एक कैफे लेकर जाएगा और उसकी ड्रिंक में नशे की गोली डाल देगा.
इस दौरान प्रेम उसे बताएगा कि कैसे वह पराग और ख्याती से नफरत करता है.
वहीं मोहित अकेले ही घर पहुंच जाएगा और राही जब प्रेम के बारे में सवाल करेगी तो वो कहेगा कि 'प्रेम नहीं आया अभी तक.'
राही-अनुपमा और सभी घर वाले मोहित कि बात सुन प्रेम के लिए परेशान हो जाएंगे.
वहीं, प्रेम घर तो लौट आएगा, लेकिन उसे कुछ याद नहीं होगा कि उसके साथ पूरी रात हुआ क्या था.