अनुपमा को सेंट्रल जेल से आएगा फोन, देखकर प्यार में पड़ा जाएगा कैदी
टीवी शो अनुपमा में राही और प्रेम की शादी का सीन देखने को मिल रहा.
एक तरफ जहां राही की खुशी का ठिकाना नहीं है और वो अपनी शादी को लेकर काफी खुश नजर आएगी.
वहीं, दूसरी ओर शादी के बीच अनुपमा को सेंट्रल जेल से फोन आएगा और वो डर जाएगी.
शो के अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा कि अनु को सेंट्रल जेल से खाने का ऑर्डर मिलेगा.
अनु राही और प्रेम की शादी के बाद जेल जाएगी और वहां के कैदियों के लिए खाना बनाएगी.
इस दौरान जेल में एक कैदी उसके प्यार में पड़ा जाएगा और यहां से कहानी में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा.
इस कैदी के किरदार में शो में नए एक्टर मनीष गोयल की एंट्री होगी. एक्टर का लुक भी वायरल हो गया है.