पहली रसोई में मोटी बा को चकमा देगी राही, अनुपमा और प्रेम के साथ मिलकर उठाएगी ये कदम

टीवी शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में राही की पहली रसोई होगी. इस दौरान वो बेहद डर जाएगी.

क्योंकि मोटी बा राही से सब कुछ अकेले बनाने के लिए कहेगी और प्रेम को भी उसकी मदद करने से मना कर देगी.

सबसे पहले राही किचन में पूजा करेगी. इस दौरान मोटी बा उसके सामने किचन में पहुंच जाएगी.

फिर किसी तरह से प्रेम बादशाह के जरिए राही तक एक इयरबड भिजवा देगा, जिसे वो अपने बालों से छिपा देगी.

इसके बाद प्रेम और अनुपमा कॉल में मिलकर राही की खाना बनाने में मदद करेंगे.

प्रेम फिर खाना परोसने में राही की मदद करेगी. सभी को राही के हाथ का खाना पसंद आएगा.

प्रेम कोठारी पहले तो राही को डराएगा. फिर कहेगी की कहा बहुत अच्छा है. प्रेम राही को नेग भी देगा.