संदूक में बंद बादशाह की जान बचाएगी राही, कोठारी हाउस में ऐसे मारेगी एंट्री

टीवी सीरियल 'अनुपमा' में प्रेम और राही के शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं.

कोठारी हाउस में रस्म चल रही होगी जहां पूरा शाह परिवार मौजूद होगा. लेकिन राही नहीं आएगी.

राही और प्रेम इस दौरान वीडियो कॉल में बात करेंगे तब वो देखेगी की बादशाह खुद को संदूक में बंद कर लेगा.

शो के अपकमिं एपिसोड में देखने को मिलेगा कि राही स्कूटी में कोठारी हाउस में एंट्री मारेगी.

इसके बाद राही बादशाह को संदूक से निकालती है जिसे देख हर कोई शॉक हो जाता है और राही का शुक्रिया करता है.

ऐसे में प्रेम राही को सभी के सामने गले लगाएगा और कोठारी परिवार की लक्ष्मी बताएगा. पराग भी राही को 'थैंक यू' कहेगा.