anu6 (1)11

Anupama: मोटी बा के पीठ पीछे कोठारी परिवार का ये नियम बदलेगी राही

prahi2

रूपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा.प्रेम और राही रोमांस के नशे में डूबे नजर आएंगे.

a7 (1)r

शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा की राही मोटी बा के पीठ पीछे कोठारी परीवार को वैलेंटाइन डे मनाने के लिए कहेगी.

anu2 (1)

राही और प्रेम प्लान बनाएंगे कि वो परिवार संग वैलेंटाइन डे मनाएंगे. दोनों परिवार संग केक काटेंगे और सभी को गुलाब देंगे.

राही के कहने पर ख्याति पराग के लिए स्पेशल डेट प्लान करेगी और मन ही मन राही को धन्यवाद कहेगी.

पराग और ख्याती दोनों एक दूसरे से दिल की बात कहेंगे. वहीं, प्रेम के चाचा भी चाची को गुलाब का गुलदस्ता देंगे.

अनुपमा भी अनुज को योद करेगी और घर वालों को बताएगी कि कैसे उसने और अनुज ने वैलेंटाइन डे मनाया था.

वहीं, जब मोटी बा को वैलेंटाइन डे के बारे में पता चलेगा तो वो राही के साथ कैसा व्यवहार करेंगी, ये अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा.